भारत में हो रहे नवाचारों को वह अपने देश अमेरिका मे भी लागू करवाना चाहती हूं।राचेल फुलिनवाइडरग्लोबल कम्युनिकेशन लीडर फॉर माइक्रोन फाउंडेशन।

0

भारत में हो रहे नवाचारों को वह अपने देश अमेरिका मे भी लागू करवाना चाहती हूं।
राचेल फुलिनवाइडर
ग्लोबल कम्युनिकेशन लीडर फॉर माइक्रोन फाउंडेशन।

श्रीमती राचेल फुलिनवाइडर
ग्लोबल कम्युनिकेशन लीडर फॉर माइक्रोन फाउंडेशन का दौरा पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ग्लोबल कम्युनिकेशन लीडर फॉर माइक्रोन फाउंडेशन के लिए श्रीमती राचेल फुलिनवाइडर ने अपने एक दिवसीय दौरे में गुजरात स्थित साणंद माइक्रोन प्लांट का दौरा किया साथ ही साथ माइक्रोन फाउंडेशन द्वारा संचालित अटल टिंकरिंग लब का निरीक्षण कर काफी खुश नजर आई। पीएम श्री नवोदय विद्यालय आगमन पर विद्यालय मुख्य द्वार पर स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ हॉनर दिक्षिता वाघेला के कमांड में दिया गया जिसमें छात्र छात्राओं का उत्साह देख राचेल फुलिनवाइडर एवं उनके साथ आए टीम सदस्य काफी प्रभावित हुए।श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित द्वारा उन्हें एवं उनके साथ आए टीम मेंबर्स का स्वागत भारतीय परंपरा अनुसार तिलक कुमकुम एवं पुष्प के साथ गर्मजोशी के साथ किया गया।विद्यालय भ्रमण एवं अल्पाहार के बाद श्रीमती राचेल टीम अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के नए नवाचार मॉडल दर्शाये गये, विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन से श्रीमती राचेल काफी प्रभावित हुयी।अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक श्री रवि शंकर गुप्ता एवं अटल टिंकरिंग लैब के संचालक श्री किरण चौधरी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्होंने बताया कि पीएम श्री नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं में नवाचार सीखने के सच्ची लगन है और माइक्रोन फाउंडेशन की ओर से अटल टिंकरिंग लैब अहमदाबाद को भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
राचेल की यात्रा एसटीईएम शिक्षा को आगे बढ़ाने और हमारे समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए
साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।”

माइक्रोन समर्थन एटीएल लैब की स्थापना और संवर्धन में सहायक रहा है, जिससे छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों और संसाधनों तक पहुंच प्रदान की जा सके।

माइक्रोन के साथ अपना सहयोग जारी रखने और अधिक छात्रों को एसटीईएम क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए तत्पर हैं।

अटल टिंकरिंग लैब के बारे में:
अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) एक अत्याधुनिक सुविधा है जो छात्रों को एसटीईएम क्षेत्रों में व्यावहारिक सीखने के अनुभव प्रदान करती है, नवाचार, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती है।

CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed