शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद हवलदार विवेक सिंह तोमर, शौर्य चक्र 11जनवरी2023 को शियाचीन ग्लेशियर में 18300फीट की ऊंचाई ओर -52०C में शहीद हुए थे।उनकी अंत्येष्ठि उनके पैत्रिक गाँव रुअर नहर के किनारे की गई ।

आज दिनाँक 06/03/2024 को रुअर गाँव के शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद हवलदार विवेक सिंह तोमर, शौर्य चक्र 11जनवरी2023 को शियाचीन ग्लेशियर में 18300फीट की ऊंचाई ओर -52०C में शहीद हुए थे।उनकी अंत्येष्ठि उनके पैत्रिक गाँव रुअर नहर के किनारे की गई । चम्बल की मिट्टी के लाल को15अगस्त2023 को भारत सरकार के द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।शौर्य चक्र विजेता के शहीद पार्क का ले आउट इंजीनियर अभिषेक शुक्ला ने कम्प्लीट किया इंजीनियर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पार्क 29×41.60 मीटर में बनेगा जिसमें 44 पिलर बनाये जाएंगे । इस पार्क में 8 फीट का भराव होगा । इस पार्क के निर्माण में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत भराव एवं सांसद निधी के तहत बाउंड्री बाल की जाएगी लेआउट के दौरान रुअर गाँव के सरपंच रामशेवक धानुक, इंजीनियर अभिषेक शुक्ला, अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह तोमर एवं शहीद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे
