डोंगरगाँव विधानसभा स्थित ग्राम कविराजटोला गाँव में शमशेर सिंग पारधी शहीद दिवस एवं पारधी जयंती
डोंगरगाँव विधानसभा स्थित ग्राम कविराजटोला गाँव में शमशेर सिंग पारधी शहीद दिवस एवं पारधी जयंती
समस्त ग्रामीण जन एवं आदिवासी पारधी समाज के द्वारा बहुत हर्सोल्लास से मनाया गया। शमशेर सिंग पारधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पारधी समाज की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू अध्यक्षता ग्राम के सरपंच चाँदनी साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में घोरदा सेक्टर प्रभारी लोकेश निषाद, भानेश पटेल एवं तोमेश साहू थे। श्रीमती विभा साहू ने कहा समाज का यह स्वरूप हमारे पूर्वजों की देन है। शमशेर सिंग ने देश को अंग्रेजों से आज़ादी दिलाने 1858 को फाँसी के फंदे पर हँसते हँसते झूल गये। समाज के पहले बलिदानी को पूरा पारधी समाज आज के दिन उन्हें याद कर उनकी शहादत दिवस मनाते हुए ख़ुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि वे पारधी समाज का हिस्सा हैं । लोकेश निषाद व चाँदनी साहु ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इताब पारधि, सखाराम पारधी, अनोद पारधी, नरेश पारधी, ओमकार पारधी, अजय पारधी , पुरुषोत्तम पारधी, टोमन पारधी, उमा सिन्हा, ओमबाई हलवा, मंत्थीर निषाद, दयाराम निषाद , लक्ष्मी पारधी, दुखमू पारधी, दशमत पारधी, मेहतरीन, चैती, रानू , आरती, सावित्री आदि उपस्थित थे।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
