शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुथिया में शाला प्रवेशत्सव मनाया गया

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
सरायपाली सुदूर वनांचल क्षेत्र में बसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुथीया में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत भुथीया के श्री गोकुल भोई जनपद सदस्य श्री उद्धव नंद और अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति श्री तरुण भाई द्वारा भारत माता मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
नये शिक्षा सत्र 2025–26 के आरंभ के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुथीया मे नव कक्षा में प्रवेशी बालक बालिकाओं को सरपंच ग्राम पंचायत भुथीया के श्री गोकुल भोई विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ के साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। साथ में अपने उद्बोधन में बच्चों की सतप्रतिशत प्रवेश व नियमित शाला में उपस्थित के लिए प्रेरित किया गया तथा शाला विकास पर विशेष योगदान देने के लिए आश्वासन दिया गया। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री उद्धव नंद जनपद सदस्य सरायपाली द्वारा बच्चों को शिक्षा के स्तर में सुधार पर जोर देकर बच
