शरद पूर्णिमा पर ग्रहण का साया
आज ग्रहण के कारण रात को खीर नहीं बनाई जा सकती ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
आज शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगने के कारण खीर को खुले आसमान के नीचे अमृत वर्षा के लिए नहीं रखा जा रहा हैं ।मान्यता के अनुसार खुले आसमान में खीर रखने से उसमें चंद्रमा से अमृत वर्षा होती है।
लेकिन इस साल ग्रहण से खीर दूषित हो जाने के कारण खुले आसमान के नीचे नहीं रखा जा रहा है।
मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं। भगवान श्रीकृष्ण आज रात महारास करते हैं ।
आज रात साल का आखरी ग्रहण लगने वाला है ,आज रात लगभग ०१ बजकर ०५ मिनट से शुरू होकर रात २बजकर२४ मिनट पर समाप्त हो जाएगा ।
ग्रहण लगने के ९ घंटे पहले से सूतक काल आरंभ हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *