ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह के सात सदस्य जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – जिले के थाना गिधौरी , भाटापारा ग्रामीण ,चौकी गिरौदपुरी एवं करहीबाजार में घटित सिलसिलेवार पांच ट्रांसफॉर्मर चोरी के मामलों में पुलिस ने सात आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया जिले में सिलसिलेवार हो रहे ट्रांसफॉर्मर चोरी की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार के मार्गदर्शन में घटनास्थल का जांच कार्यवाही , सड़क मार्ग तथा आसपास भवनों में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन , कुछ टेक्निकल इंट के आधार पर ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। मामले में अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना भाटापारा ग्रामीण की विशेष पुलिस टीम का निर्माण किया गया। पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम चौकी गिरौदपुरी में चोरी के प्रकरण में पतासाजी कर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियों से पूछताछ एवं विवेचना के क्रम में थाना गिधौरी , भाटापारा ग्रामीण , चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत घटित ट्रांसफार्मर चोरी के अन्य 04 मामलों सहित ट्रांसफार्मर चोरी के कुल 05 मामलों का खुलासा किया गया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरणों में टेक इंट , सीसीटीवी फूटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम रिसदा मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी संदिग्ध सात आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर इन सभी आरोपियों ने गिरौदपुरी मंदिर जैतखाम परिसर , टुण्डरा , ग्राम सेंदरी , बिटकुली एवं ग्राम धुर्राबांधा रोड में लगे ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इन आरोपियों से नगदी रकम 74,000 रूपये , स्टाटर 02 नग , पंखा मोटर 04 नग , एमसीव्ही 02 नग , एक्जास मोटर 01 नग , बजाज एलईडी बल्ब 02 , स्वीच 01 पैकेट , बल्ब होल्डर 04 नग , वायर केवल एक बंडल , टू्यब लाईट 08 नग , स्ट्रीट लाईट 10 फ्रंट लाईट 05 सेट , बोवर औजार , कापर 07 किलो सहित 135300 रूपये कीमत मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपीगण से घटना में उपयोग औजार कटर , ब्लेंडर मशीन , पेंचिस पाना , आरी ब्लेड एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्र. सीजी 12 एयू 2242 एवं पिकअप वाहन क्र. सीजी 25 बीओ 125 भी जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा बिलासपुर के एक कबाडी व्यवसायी के पास चोरी का पूरा सामान बेच दिया जाता था , जहां पुलिस द्वारा दबिश देकर चोरी का उक्त सामान बरामद किया गया है। गिरोह के भाडा फूटने एवं गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर आरोपी कबाडी व्यवसायी फरार हो गया है , जिसके संबंध में सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। बलौदाबाजार भाटापारा जिला पुलिस ने सातों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक लखेश केवट , उपनिरीक्षक ओम साहू ,सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत , प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद , मिर्जा अब्बास , आरक्षक हेमंत नायक , अजय यादव , कृष्णा जांगड़े , गौरी शंकर कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
लालाराम केंवट उर्फ भगत केंवट पिता देवसिंह केंवट उम्र 26 वर्ष निवासी रिसदा वार्ड नंबर 20 मस्तुरी जिला बिलासपुर , अमरबाबूवानी उर्फ कुंदन वानी पिता सुरजवानी उम्र 24 वर्ष निवासी रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर , जितेन्द्र वागले पिता सरोज वागले उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मोहभठ्ठा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर , सुमन जांगडे पिता दशरथ जांगडे उम्र 23 वर्ष निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर , वीरेन्द्र सिंह राय पिता जगदीश प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर , टारजनवानी उर्फ टीपू वानी पिता सुरजवानी उम्र 18 वर्ष , 06 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर और राजआर्यनवानी उर्फ खेखडा पिता बब्बन वानी उम्र 18 वर्ष 08 माह रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छग)