चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्य जेल दाखिल

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – सूने मकान को चिन्हांकित करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के सात सदस्यों को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार एवं साइबरसेल टीम की संयुक्त कार्यवाही से बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में सिटी कोतवाली में विस्तृत जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा ने बताया कि 27 दिसंबर 2022 को आवेदक श्रीमती तोहिमा वर्मा निवासी सृष्टि कॉलोनी बलौदाबाजार जो कि स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत है। उनके द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से नगदी पचास हजार रूपये एवं सोने चांदी के जेवर सहित कुल 280000 रूपये का सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1039/2022 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह 17 दिसंबर 2023 को आवेदक डेनिश कुमार ध्रुव निवासी सिविल लाइन बलौदाबाजार जो कि पेशे से पटवारी हैं , थाना सिटी कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर में दिनांक 16 दिसंबर को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे नगदी सहित सोने चांदी के जेवर कुल 120000 रूपये का सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1001/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह 31 दिसंबर 2023 को आवेदक हीरालाल अग्रवाल निवासी समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे सपरिवार पुरी घूमने गये थे , पड़ोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरे घर का अंदर खिड़की का राड निकला हुआ है तथा खिड़की का सरिया टूटा हुआ है। सूचना पर वापस आकर घर को चेक किया तो घर में रखे हुये सोने चांदी के आभूषण , एक लैपटॉप, नगदी 1,95,000 रूपये सहित कुल 450000 रूपये का सामान को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1052/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं 31 मई 2023 को प्रार्थी हीरालाल अग्रवाल निवासी मुंडा द्वारा थाना लवन उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 30 मई को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा इसके घर में रखे नगदी 454000 एवं सोने चांदी की जेवर सहित कुल 654000 रुपये का मशरूका चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 66/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इन चारों प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में घटनास्थल का जांच कार्यवाही , आसपास घरों/कार्यालय में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन , कुछ टेक्निकल इंट के आधार पर चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। मामले में अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की विशेष टीम का निर्माण किया गया। पुलिस टीम द्वारा समृद्धि कॉलोनी में चोरी के प्रकरण में कल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। उक्त सभी 09 आरोपियों से पूछताछ एवं विवेचना के क्रम में आज पुनः इस चोर गिरोह के 07 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर , चोरी के अन्य 03 मामलों सहित बलौदाबाजार शहर , ग्राम मुण्डा में सिलसिलेवार घटित चोरी के कुल 04 मामलों का खुलासा किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरणों में टेक इंट , सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम कोलिहा , बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर निवासी संदिग्ध 07 आरोपियों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ पर इन सभी आरोपियों ने ग्राम मुण्डा एवं बलौदाबाजार , शहर के सिविल लाइन , समृद्धि कॉलोनी , सृष्टि कॉलोनी में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इन आरोपियों से 130000 रूपये नगद , 05 तोला सोना सहित कुल 430000 का मशरूका बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल एवं 04 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी आरोपियों की औसत आयु लगभग 25 से 35 वर्ष की है। इनमें गिरोह के कुछ सदस्य शहर की लोकल कॉलोनी में घूम-घूम कर सिर्फ सूने मकान का चिन्हांकन करते थे , इसके बाद गिरोह के बाकी अन्य सदस्य रात में उस घर में चोरी करने के लिये निकलते थे। एक या दो सदस्य कॉलोनी के बाहर रहकर किसी आने जाने वाले अथवा पुलिस के आने की सूचना अन्य सदस्य तक पहुंचाने के लिये स्पार्टर का काम करते थे , बाकी सदस्य चोरी करने के लिये घर में दाखिल होते थे। उसके पश्चात चोरी का पूरा सामान गिरोह के दूसरे किसी एक अन्य सदस्य के पास पहुंचा दिया जाता था। फिर मामला शांत होने के बाद चोरी में अर्जित रकम का सभी सदस्यों के मध्य बराबर बराबर बंटवारा कर दिया जाता था। इसके अलावा गिरोह में एक सदस्य चोरी की पूरी रकम को सम्हालने का काम केशियर के रूप में करता था। चारों मामलों में घटनास्थल का निरीक्षण , चोरी करने का तरीका , आसपास लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के पश्चात इस चोर गिरोह की पहचान कर , इसके सभी शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। चारों प्रकरणों के सभी 07 आरोपियों को बलौदाबाजार पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित तिवारी , निरीक्षक लखेश केवट , सहायक उप निरीक्षक नवीन शुक्ला , प्रधान आरक्षक अंजर सिंह मांझी , आरक्षक हेमंत नायक , अजय यादव , मोहन मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

स्वप्निल प्रकाश पिता संत मसीह उम्र 35 वर्ष निवासी होटल पार्क प्लाजा के पीछे बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली , प्रीतम साहू पिता धनीराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी वैष्णव कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली , सिद्धार्थ भोई पिता विशेषर भोई उम्र 25 वर्ष निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , कृष्णा वर्मा पिता सिद्धेश्वर वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन , राम स्नेही पिता रामकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन , भुवनेश्वर वर्मा पिता कमल नारायण वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन और चोवाराम वर्मा पिता कमल नारायण उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed