नए कानून की जानकारी के लिए गोलबाजार थाने में सैमिनार का आयोजन
नए कानून की जानकारी के लिए गोलबाजार थाने में सैमिनार का आयोजन
सी एन आइ न्यूज़ -पुरषोत्तम जोशी ।
रायपुर -1 जुलाई से लागू होने वाले तीन नए अपराधिक कानून
भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय
साक्ष्य अधिनियम रविवार आधी रात कै बाद लागू हो गए हैं ।इसकी विस्तृत जानकारी के लिए गोलबाजार थाने में सैमिनार किया गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने कहा कि इससे महिलाओं, वरिष्ठजनों, व FIR कराने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।और नए कानून कै बारे मैं विस्तृत जानकारी दी।और व्यापारीयों को कानून के संबंध में किए गए सवालों का जबाब दिया ।इस अवसर पर महापौर एजाज ढैबर ने नए कानून का स्वागत किया ।और इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर गोलबाजार मर्चैन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन,मुरली शर्मा ,मुकेश कंदोई,जुगनू नागवानी, दिनेश साहू,धनराज जैन सहित क्षेत्र के अनेक व्यापारीगण एवं महिलाएं उपस्थित रही।अंत में मुरली शर्मा ने नए कानून को लेकर खुशी जाहिर की एवं नए कानून कि स्वागत किया ।एवं थाना प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।