एमआर क्लासेस के 18 विद्यार्थियों का चयन भारतीय सेना में- चयनित युवाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन
राजनांदगांव शहर के जिला चिकित्सालय पीछे स्थित साहू भवन बसंतपुर में एमआर क्लासेस के 18 विद्यार्थियों का चयन भारतीय सेना के विभिन्न पदांे पर हुआ है। विगत दिनों संस्था में भारतीय सेना में चयनित सभी 18 विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षक जिला जेल राजनांदगांव श्री अक्षय सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संयोजक अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ श्री यशवंत साहू सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अधीक्षक जिला जेल राजनांदगांव श्री अक्षय सिंह राजपूत ने भारतीय सेना में चयनित सभी युवाआंे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। सफल होने के लिए निरंतर प्रयत्न और कड़ी मेहनत करने की आवश्यता होती है। उन्होंने युवाओं को शासकीय सेवाओं में चयन होने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ नियमित समाचार पत्र पढ़नेे, देश-विदेश, राज्य तथा आस-पास घटित होने वाली घटनाआंे की जानकारी रखने कहा। जिसकी की उनके समसामयिक ज्ञान में वृद्धि होते रहे। विशिष्ट अतिथि संयोजक अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ श्री यशवंत साहू ने कहा कि भारतीय सेना में जिले के 18 युवाओं का चयन होना बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए सभी युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए हमें छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर विभिन्न विषयों का अध्ययन करना चाहिए। शासकीय सेवा में चयन होने के लिए समय-समय पर अयोजित होने वाले टेस्ट सीरीज में अवश्य शामिल होना चाहिए और विगत वर्षांे के प्रश्न पत्र का भी अध्ययन करें।
एमआर क्लासेस के संचालक श्री भीष्म चंद्राकर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से एमआर क्लासेस युवाओं के शासकीय सेवा में चयन होने के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है। प्रतिवर्ष विभिन्न शासकीय सेवाओं में संस्था से युवाआंे के चयन में वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने बताया कि एसएससी -जीडी 2022-23 में संस्था के 18 युवाआंे का चयन हुआ हैं। जिसमें बीएसएफ में पिंकी यादव, ललिता, तुलेश निर्मलकर, जयंत साहू, मूलचंद साहू, सीआरपीएफ में उमा शंकर, संजीव, काजल, तेजश्वनी साहू, बिरेश साहू, असम राईफल में पलेश, राजनारायण, सहदेव तारम, मिलन साहू, सीआईएसएफ में राहुल कचलाम, कंचन सिन्हा, निलेश जांगड़े, आईटीबीपी में टीकेश साहू का चयन हुआ है। एमआर क्लासेस के सह संचालक श्री प्रभात बैस ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए,उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संतोश कड़वे, आशीष, ताम्रज चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।