जिला केसीजी-धान खरीदी केन्द्र मे खपाने ले रहे जा रहे 2 सौ कटटा धान सहित ट्रक को एसडीएम ने पकड़ा

0

भंडारपूर स्थित गोदाम में भी 150 कटटा धान बरामद

खैरागढ़ । जिले के धान खरीदी समिति अवैध तरीके से खपाने ले जा रहे राइसमिल की धान की बड़ी खेप को एसडीएम प्रकाश राजपूत सहित टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है। जिले के कुछ राइसमिलरो सहित व्यवसायियों द्वारा धान खरीदी समितियों में अवैध धान खपाने की लगातार शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। शुक्रवार को सूचना के बाद मौके पर पहुँचे एसडीएम प्रकाश राजपूत ने 350 कटटा अवैध धान सहित माजदा ट्रक को जप्त करने में सफलता मिली है। बताया गया कि उक्त 350 कटटा धान को भंडारपुर के रास्ते खैरागढ़ लाया जा रहा था। मोटा धान के 200 कटटे को ट्रक सीजी 04 एमए 5988 मे खैरागढ़ लाते परसबोड़ चौक के पास रूकवा कर जांच के दौरान पकड़ा गया । जबकि ट्रक चालक गोकूल पिता रामलाल साहू की निशानदेही पर भंडारपूर निवासी अभिषेक जैन के गोदाम में बाकी रखे गए 150 कटटा धान को जप्त कर कोटवार के सुपुर्द किया गया है। धान रिद्धि इंडस्ट्रीज राइसमिल खैरागढ़ से निकली थी जिसे जिले के किसी समिति में खपाए जाने की तैयारी थी। दो बार करके उक्त धान को समिति में पहुँचाया जाना था । जिले मे अवैध धान के खिलाफ पहली बड़ी कार्यवाही धान खरीदी के दौरान की गई है। कार्यवाही मे नायब तहसीलदार मोहन लाल झारिया, पटवारी दूर्योधन नायक भी शामिल थे ।

पकड़ाते ही घनघनाने लगे फोन अवैध धान परिवहन के एसडीएम द्वारा पकड़े जाने के बाद से धान मालिक राजनितिक दल के नेताओ से फोन कराते रहे और कार्यवाही से बचने हथकंड़ा अपनाते रहे । बताया कि सत्ता पक्ष के कई राजनेताओं ने भी एसडीएम पर धान को छोड़कर कोई कार्यवाही नहीं करने दबाव बनाने का प्रयास किया । धान को ट्रक सहित जप्त कर खैरागढ़ थाने के सुपूर्द किया गया है। धान की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रू बताई गई है। एसडीएम प्रकाश राजपूत ने बताया कि मामले में कार्यवाही करते अवैध धान पकड़ा गया है। ट्रक सहित गोदाम मे मिले धान को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है ।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *