राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जॉच शिविर 2023 में जिले के स्काउट ने की प्रतिभागिता
राजनांदगांव 24 अगस्त 2023। राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जॉच शिविर 2023 का आयोजन 17 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी अभनपुर रायपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य मुख्य आयुक्त छत्तीसगढ़ एवं संसदीय सचिव, विधायक महासमुंद श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव श्री कैलाश कुमार सोनी, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री सीएल चंद्राकर उपस्थित थे। राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जॉच शिविर 2023 में जिला राजनांदगांव के विकासखंड राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया की शालाओं डोंगरगढ़ विकासखण्ड से स्वामी आत्मानंद डोंगरगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाटोला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी, शासकीय हाई स्कूल सेन्दरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसरा, राजनांदगांव विकासखंड से शासकीय हाई स्कूल, हरडुवा, शासकीय हाई स्कूल मासुल, वेसलियन हिंदी माध्यम, डोंगरगांव विकासखण्ड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी, शासकीय हाई स्कूल खुर्शीपार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिलईवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धौराभाठा, विकासखंड छुरिया से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बखरूटोला शालाओं के कुल 60 स्काउट ने श्री रामलाल चंद्रवंशी, शासकीय हाई स्कूल बरनाराकला, डोंगरगढ़, सहसचिव भारत स्काउट गाइड विकासखण्ड डोंगरगढ़, श्री चन्द्रमणी जाँगई, स्वामी आत्मानंद डोंगरगढ़, श्री एनके धमगेश्वर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवागांव, डोंगरगांव साथ शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त श्री अब्दुल रफीक खान, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री राजेश कुमार सिंह, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुनीता चौधरी, जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड, नोडल स्काउट गाइड श्रीमती उषा चटर्जी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मयूख श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती जयंत्री टेकाम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री विनोद हथेल, जिला सह सचिव श्री विजय टेमभुरकर, जिला सचिव श्री देवेंन्द्र अम्बादे उपस्थित थे। विकासखंड सचिव श्री रमेश दास साहू राजनांदगांव, श्री लेखराम वर्मा डोंगरगढ़, श्री टोमन पटेल डोंगरगांव, श्री डेहर साहू छुरिया का विशेष सहयोग रहा।