स्कूल के छात्रों ने दिया डायरेक्टर सर को जन्मदीन के अवसर पर उपहार

वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 2020-21 बैच के छात्रों ने.. अपने डायरेक्टर सर के जन्मदीन पर गरीब परिवार में खाना वितरण किया.. इसे अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर (डॉ. मुकेश शाह सर) गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल (श्रीमती) नफीसा रंगवाला मैम) और बॉयज़ स्कूल की प्रिंसिपल (सुश्री रशीदा फ़ाज़ली मैम) भी साथ हैं .. मिशाल कुष्ठ धाम महंत पंडरी, रायपुर रेलवे स्टेशन, मंदिर और मस्जिद में खाना वितरण किया…बच्चों ने काफी मेहनत की और इसे अवसार पर एकजुट होकर इस काम को अंजाम दिया।