अकलतरा के मिडिल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों को पुस्तकें और गड़वेश वितरित किए गए

0

मोहम्मद अजहर हनफी/जिला संवाददाता बलौदाबाजार भाटापारा

भाटापारा, 28 जून 2024: भाटापारा ब्लॉक के अंतर्गत अकलतरा ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल में नव वर्ष के प्रथम दिन धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाटापारा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र यदु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान, नव नामांकित छात्र-छात्राओं को पुस्तकें और गड़वेश वितरित किए गए। श्री यदु ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हथियारों से कुछ लोगों पर विजय प्राप्त की जा सकती है, लेकिन कलम की ताकत से पूरे विश्व पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा एक शेरनी का दूध है, जो इसे पीएगा वह दहाड़ेगा। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव श्री आकिब मेमन, शाला के प्राचार्य श्री सुरेश यदु, शिक्षक श्री रविन्द्र वर्मा, श्री रामतहल धिवर, श्री डिगेश्वर साहू, श्रीमती नीलिमा पाण्डेय, श्री पूरन साहू, श्री खोमेश्वर वर्मा और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:

 * नव नामांकित छात्र-छात्राओं को पुस्तकें और गड़वेश का वितरण

 * मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र यदु द्वारा प्रेरक भाषण

 * सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

 * बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं

यह शाला प्रवेश उत्सव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का एक अच्छा प्र

यास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed