छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के सत्यजीत शेंडे को प्रदेश प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री सत्यजीत शेंडे को प्रदेश प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी श्री अमित सिंह पटनिया, सह-प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे, प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा एवं गुलजेब अहमद के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से की गई है। नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता श्री सत्यजीत शेंडे ने कहा कि मैं संगठन के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह ज़िम्मेदारी सौंपी है। मैं कांग्रेस विचारधारा, युवाओं की आवाज को मीडिया के माध्यम से सशक्त रूप से रखने हेतु पूर्ण निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूँगा। इस अवसर पर विधायक इंद्र साव सहित जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर सिंह ठाकुर,पूर्व भाटापारा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,शैली भाटिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शलेन्द्र बंजारे, गौरी भृगु, दिवाकर मिश्रा, मुकेश हेंवार,अशोक ध्रुव, नानू सोनी, हीरेन्द्र कोशले, मुकेश साहू, जिंतेन्द्र शर्मा, दीपक निर्मलकर, विक्की सिंह ठाकुर,सचिंद्र शर्मा,संजय शर्मा,विमल मानिकपुरी,विवेक यदु, मनमोहन कुर्रे, मोहन निषाद, समीर ध्रुव, किशन निर्मलकर,नरेंद्र ब्राह्मणकर,शशांक चौबे,जीत कुमार साव,शदाब जलियावला, हरीश लहरे, अमित मारकंडे,ओमप्रकाश यदु, शशांक बंजारे, केशव राजक, विकास तिवारी, त्रिदेव साहू, किरत वर्मा, प्रेम साहू, किशन रात्रे, जितेश कवरे, ने श्री सत्यजीत शेंडे को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।शेंडे ने कहा कि वे मीडिया विभाग के चेयरमैन तुषार गुप्ता जी के मार्गदर्शन में संगठन की आवाज़ को और अधिक प्रभावी बनाने का कार्य करेंगे तथा जनसमस्याओं को मुखरता से उठाते रहेंगे।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
