छत्तीसगढ़ चेम्बर आंफ काॅमर्स में सतीश जैन बने उपाध्यक्ष,मर्चेंट एशोसिएशन ने किया सम्मानित ।

छत्तीसगढ़ चेम्बर आंफ काॅमर्स में सतीश जैन बने उपाध्यक्ष,मर्चेंट एशोसिएशन ने किया सम्मानित । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर- छत्तीसगढ़ चेम्बर्स आंफ काॅमर्स ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया ।इस सूची में मर्चैन्ट एशोसिएशन गोलबाजार के सतीश जैन को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया इसके लिए मर्चैन्ट एशोसिएशन द्वारा अध्यक्ष सतीश थौरानी का आभार प्रकट किया ।एवं व्यवसायियों ने उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सतीश जैन को सम्मानित किया ।इस मौके पर धर्मेंद्र बरलोटा,कलीराम साहू,राजेश बरलोटा,जितेन्द्र साटोने,रजा खान,सहित व्यापारी उपस्थित रहे ।विशेष रूप से भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के चंद्रप्रकाश प्रजापति उपस्थित रहे।
