सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र देवरी राज द्वारा ग्राम चांदन में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर 17अगस्त रविवार को आदिवासी त्यौहार के रुप में मनाया गया

0

सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र देवरी राज द्वारा ग्राम चांदन में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर 17अगस्त रविवार को आदिवासी त्यौहार के रुप में मनाया गया । जहां आदिवासी समाज से गोंड ,संवरा ,कंवर, बिंझवार, कोंद , खड़िया,उरांव एवं अन्य आदिवासी समाज के लोग हजारों की संख्या में महिला पुरुष तथा युवक युवतीयां एवं बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।
इस आयोजन के प्रथम चरण में भूमका सुदर्शन सिंह ठाकुर द्वारा अस्त्र- सस्त्र एवं पंच कलश प्रकृति शक्ति को पूजा पाठ कर स्कुल प्रांगण से महारैली निकाली गई यह रैली कर्मा नृत्य दल गुदूम बाजा के साथ नगर भ्रमण किया गया । जहां आदिवासी युवक युवतियां पारंपरिक वेषभूषा में थिरकते नजर आये । रैली चलकर पुनः स्कुल प्रांगण आकर सभा में परिवर्तित हो गई।
कार्यक्रम की शुरूवात में छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती के साथ शुरू कि गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि जनक राम ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी आदिवासी संस्कृति सबसे प्राचिन है हमें बाबा साहाब के संविधान को भी जानना समझना होगा।
इस आयोजन में मुख्य अतिथी के रुप में जनकराम ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़,कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़ ,घासी राम मांझी हुए एवं अध्यक्षता विजेन्द्र पालेश्वर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज देवरीराज,अति विशिष्ट अतिथी दौलत कुंजाम ,प्रांतिय संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज ,कु दामिनी कुंजाम सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार ,
विशिष्ट अतिथी राजेन्द्र सिंह दीवान, संतराम बरिहा, संरक्षक,संतोष दीवान सांसद प्रतिनिधी,यशवंत बरिहा जिलाध्यक्ष बिंझवार समाज,अनिता सुकुल पोर्ते जनपद सदस्य जनपद पंचायत कसडोल,सिरपति बरिहा जनपद सदस्य ,कुमारी केशव ठाकुर सरपंच ग्राम चांदन,फिरतिन रितेश नेताम सरपंच सरपंच छतवन, राजकुमार दीवान सरपंच ग्राम रिकोकला ,पुनीत राम दीवान ग्राम कुरकुटी, ईश्वर दीवान सरपंच धामलपुरा ,जागृति सुनेश नेताम सरपंच कंजीया,रामेश्वर पांरेश्वर संयोजक,रतिराम जगत अध्यक्ष देवरी राज, पांडव नाग सर्व आदिवासी समाज बसना, राजेन्द्र सिंह सिदार शिक्षामंत्री अजाक्स सरायपाली, जगदीश सिदार जिलाध्यक्ष गोंडवाना गोंड सभा महासमुन्द ,परमानंद नागेश सचिव सर्कल गोंड समाज चिमरकेल ,विजय गौतम नायक सरपंच अमरूवा , गोरे लाल उपसरपंच अमरूवा ,धाकड़ सिंह बालेश्वर, भारत दीवान,शंकर लाल बरिहा उपाध्यक्ष आदिवासी समाज ,
समाज, नैन सिंह नेताम सक्रिय कार्यकर्ता आदिवासी समाज,प्रेमसाय पालेश्वर कोषाध्यक्ष आदिवासी समाज,रत्न बरिसा,तिलक बरिसा,बसंत दीवान ,सरजू दीवान, संतराम बरिहा,लक्ष्मण बरिहा, कुबेर बरिहा एवं समस्त सर्व आदिवासी के लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *