जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत फाउंडेशन- स्ट्रक्चर निर्माण के कार्य मे ठेकेदार की लापरवाही, सरपंच ने की सहायक अभियंता से शिकायत
कोरबा:- शासन की महात्त्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत सौर सिस्टम के लिए फाउंडेशन, स्ट्रक्चर निर्माण के कार्य मे लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां सरपंच ने ठेकेदार पर नियमो को दरकिनार कर कार्य करने और गुणवत्ताहीन सामाग्री का इस्तेमाल करने की शिकायत क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता से कर कार्रवाई की मांग की है।
जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार द्वारा मानसिकता को लेकर जिले भर में करोड़ो की योजना पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से काम चल रहा है। कई दूरस्थ एवं वनांचल पहाड़ी वाले ग्रामो में विद्युत समस्या के चलते ऐसे गावों में सौर सिस्टम स्थापित कर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य का जिम्मा क्रेडा विभाग को सौंपा गया है तथा विभाग द्वारा फाउंडेशन व स्ट्रक्चर निर्माण का काम ठेके पर दिया है। पाली विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंचायत जेमरा में भी उक्त कार्य चल रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा पांच स्थानों पर बनाई जा रही फाउंडेशन- स्ट्रक्चर का काम संतोषजनक नही है और निर्माण में तय मानक के विपरीत सामाग्री प्रयोग किये जाने की लिखित शिकायत यहां के सरपंच भंवरसिंह उइके ने क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता से कर सही मानक के अनुसार कार्य कराने अथवा काम बंद कराने की मांग की है। सरपंच का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर फाउंडेशन- स्ट्रक्चर निर्माण मे मात्र 20 बोरी सीमेंट का उपयोग कर जैसे- तैसे और गुणवत्ताहीन काम करते हुए योजना के उद्देश्य पर पलीता लगाया जा रहा है। जिसके संबंध में बोलने पर विभाग द्वारा सामान उपलब्धतानुसार कार्य कराया जाना बताया जा रहा है। सरपंच ने दिए अपने शिकायत पत्र में घटिया निर्माण कार्य मे सुधार या काम बंद कराने जैसे कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि यदि कार्य मे सुधार नही किया गया तो आगे के शिकायत की सम्पूर्ण जवाबदारी विभाग की होगी।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।