धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचने वाला भाषण देने वाले आरोपी सरजू राम टेकाम को किया गया गिरफ्तार l
सुरजु टेकाम को गिरपतार कर भेजा जेल
समाज में वैमनस्थता फैलाने वाले व लोगो की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचने वाला भाषण देने वाले आरोपी सरजू राम टेकाम को किया गया गिरफ्तार l
आरोपी सरजू राम टेकाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के कारण कई मामले थे दर्ज, दो मामलों में की गई गिरफ्तारी l
आरोपी सरजू राम टेकाम को न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल l
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी श्रीमती रत्ना सिंह (भा पु से ) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी के कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले आरोपी सरजू राम टेकाम की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित किया जाकर आरोपी सरजू राम टेकाम को आज दिनांक को उसके घर जाकर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया हैl आरोपी सरजू राम टेकाम के द्वारा दिनांक 30/7/2023 को सर्व आदिवासी समाज दिवस के दिन मानपुर बस स्टैण्ड की सभा स्थल में मणिपुर के आदिवासी महिलाओं पर घटित अपराध के विरोध में धरना प्रदर्शन में मंच से सरजू राम टेकाम के द्वारा आमजन लोगों की सामाजिक भावनाओं व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भड़काऊ भाषण दिया गया था जिसके कारण थाना मानपुर में आरोपी सरजू राम टेकाम के खिलाफ अप. क्र. 41/ 23 धारा 295क, 153क , 506बी भादवी पंजीबद्ध किया गया थाl इससे पूर्व भी आरोपी सरजू रामटेकाम के द्वारा वर्ष 2020 में पिकअप में घूम-घूम कर आमजनों की धार्मिक भावनाओं को आहत करवाने वाला भाषण देते हुए धार्मिक रंग के झंडे को आग लगाया गया था जिसके कारण उसके विरुद्ध थाना मानपुर में ही अप. क्र. 44 /20 धारा 295क, 435 , 34 भादवि कायम किया गया था उक्त दोनों मामलों में आरोपी सरजू राम टेकाम को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम गठित कर उसके घर में घेराबंदी किया गया एवं आरोपी सरजू राम टेकाम पिता बबलू राम टेकाम उम्र 52 साल निवासी आमाटोला हाल मुकाम ग्राम कलवार थाना मदनवाड़ा जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी को हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार करने से आज दिनांक 28.10. 23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाl जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी सरजू राम टेकाम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है l उक्त कार्यवाही में मानपुर थाना प्रभारी अनिल ठाकुर, मदनवाड़ा प्रभारी संदीप टोप्पो एवम थाना स्टाफ सम्मिलित थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट