विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुईं सरायपाली क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद
विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुईं सरायपाली क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
सरायपाली : क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुईं और नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया।विधायक चातुरी नंद ग्राम मोखापुटका में सरपंच चैनकुमार चौहान की सुपुत्री, ग्राम ढालम में लक्ष्मी पटेल की सुपुत्री तथा ग्राम ग्राम सुखापाली में नीलांबर रत्नाकर की सुपुत्री तारा रत्नाकर की विवाह समारोह में शामिल होकर सभी बेटियों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के सुख दुख में शामिल होना मेरी पहली प्राथमिकता रहती है। इसी कड़ी में आज भी विभिन्न गांवों में पहुंचकर बेटियों को नवदांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए बधाई दी।
बता दें कि सरायपाली विधायक क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती है और छोटे बड़े कार्यक्रमों में जरूर नजर आती है।