लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार अभियान के तहत बलौदा मंडल के अंतर्गत बुथ – घाटकछार में सरायपाली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर जी ने

लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार अभियान के तहत बलौदा मंडल के अंतर्गत बुथ – घाटकछार में सरायपाली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर जी ने
केंद्र सरकार के योजना एवं प्रदेश के लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध जानकारी दिया गया | एवं देश के विकास के लिए महिलाओं कि समृद्धि तथा किसानों एवं युवाओं के भविष्य उज्ज्वल किये जाने हेतु श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को लाना आवश्यक है |
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी को दिनांक 26/0 4 /2024 को कमल छाप पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील किया गया |
साथ में
महामंत्री चंद्रहास पंडा जी, सरपंच – बिरंची बैताल जी, विस्तारक राजेश यादव जी,धनेश्वर भास्कर जी, सोहन पटेल जी, सुरेश भोई जी, नंदलाल प्रधान जी, अयोध्या चौधरी जी, उत्तम सालमा जी,लोकसभा सोशल मीडिया सह- संयोजक मनबोध मिरी एवं कार्यकर्ताओं व माता बहनों के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे|