रायपुर में संत कबीरदास जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रायपुर, 11 जून 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को महान संत, समाज सुधारक और कवि संत शिरोमणि कबीरदास जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहरभर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शोभायात्रा में कबीर साहेब की झांकियां, भजन मंडलियां, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली। लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और “कबीर अमर रहें” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, सत्य, अहिंसा और प्रेम जैसे संत कबीर के आदर्शों को याद किया गया। आयोजन का उद्देश्य लोगों में आपसी भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक एकता को मजबूत करना रहा।
स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने इस सफल आयोजन के लिए सराहनीय सहयोग प्रदान किया।