चारभांठा में संकटमोचन हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाया।

0

चारभांठा में संकटमोचन हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाया।

सीएनआईं -विजय निषाद

छुरिया- डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम चारभांठा में हनुमान भक्त युवा समिति एवं समस्त ग्राम वासियों की सहयोग से चैत्र पूर्णिमा को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव दिवस रुप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में समिति द्वारा सुंदर कांड , हनुमान चालीसा का पाठ करके हवन एवं महाआरती किया गया एवं हनुमान जी की डी.जे. में भव्य झांकी एवं शोभा यात्रा निकाल कर ग्राम भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में गिरवर साहू, हेमप्रकाश साहू, अशोक साहू, कृष्ण कुमार दुबे, मुरलीधर साहू, हिमांशु , चेनल , दुष्यंत, पीताम्बर, पीयुष , मोहनीश, देवदत्त, रिषीराज, प्रियांशु, तेजेश, निरंजन, सुरेंद्र, गीतांशु, सत्यम , गिरजाशंकर, पीतम , डोमेन, रोहित, मनोहर, पुष्पेंद्र, दानु, निरेंद्र ,मनोहर , खेमचंद आदि अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *