गढफुलझर मण्डल के ग्रामों में सम्पत अग्रवाल ने किया जनसंपर्क, कहा -बदलबो एदारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो

0

महासमुंद।महासमुंद जिले के बसना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के ग्राम पिपलखुंटा, बरपेलाडीह, गुढियारी, भूकेल, गिधापाली, बानीपाली, बरडीह, गिधली,खरोरा, बरिहापाली, भदरापाली, मोहका आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं। नौ साल में देश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है।


उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक डॉ रमन सिंह जी की सरकार रही. ये 15 साल अटल जी ने जिस स्वप्न के साथ छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी, उस सपने को साकार करने के रहे. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ को निखारने के लिए हमने बहुत सारे प्रयास किए थे, लेकिन अब कांग्रेस यहां लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है. जिसके कारण यहां का विकास रूक गया. इसलिए यहां अब भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और फिर एक बार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करना है।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष माधव साव, जिला मीडिया प्रभारी नवीन साव, वरिष्ठ भाजपा नेता सुवर्धन प्रधान, मण्डल प्रवक्ता राजेंद्र पटेल, सरपंच संघ पिथौरा राजेश पटेल, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सफीद मोहम्मद, सरपंच तपन भोई, सरपंच नीलाबाई चौहान, सरपंच सीडी बघेल,चमरा स्वर्णकार,बसंत पटेल, विजय पटेल, जनपद सदस्य निरंजनी पटेल, विजय शंकर पटेल, जसवीर सिंह जटाल, रणजीत नायक,नृपति पटेल, श्रीकांत पटेल, दिलीप सिंह बरिहा, बंशीधर चौधरी,संतकुमार दास, सागरचंद पटेल, पूर्णिमा पारेश्वर,सावित्री पाण्डे, शोभावती पटेल, संतोषी नायक, जयंत पटेल, उत्तरा पारेश्वर, कौशल्या पटेल, एकादशी पटेल,नरहरी पोर्ते, अक्षय कुमार, नेमीचंद चौधरी, मुरलीधर पटेल, प्रकाश जगत, उमाशंकर नायक, बृजलाल चौधरी, अभिमन्यु भृंगराज, गंगाराम नंद, लक्ष्मी चंद सिदार, सुभाष पटेल, रिया पटेल, नरेन्द्र कश्यप, प्रेमलाल भोई,लखी भोई,रतन यादव, लोकनाथ कश्यप, परमानंद दास, देवेन्द्र बरिहा, धनीसिंग सिदार, वासुदेव पटेल, राधेश्याम पटेल, नरसिंग दास, डमरू चौहान, रामरतन पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *