यातायात थाना प्रभारी सुशील कर्स एवं उनकी टीम को सलाम…
रायपुर : छोटी सी बच्ची की समझदारी…
राजधानी रायपुर आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 की सुबह 11 बजे एक बच्ची पचपेड़ी यातायात थाना आई थाने के सामने टी आई सर ने यातायात का जायजा लेने के लिए खड़े थे कि तभी एक बच्ची उनके पास आई और बताया कि मैं अपने माँ पापा से बस में बिछड़ गई हूं तभी कर्स सर् ने महिला आरक्षक को कहे बच्ची को थाने में बैठाओ और बच्ची से सारी जानकारी ली गई और उनके माता पिता बुआ को फ़ोन कर सूचना दिया गया कि आपकी बच्ची सुरक्षित यातायात थाना पचपेड़ी नाका में है
आप चिंता न करे और जल्द से जल्द आकर बच्ची को ले जाये करीब 30 मिनट बाद माता सीतल पिता संतलाल आये और सहकुशल अपनी बच्ची को यातायात पुलिस से ले लिए और कर्स सर् और उनकी टीम को धन्यवाद कहे।
माता पिता से मिली जानकारी : बच्ची अपने माँ पिता के साथ जगदलपुर से रायपुर आपने घर बस से आई पर बस पचपेड़ी नाके के पास रुकी तभी बच्ची कैसे बस से उतार गई किसी को पता नही और बस आगे बस स्टैंड के लिए निकल गई बच्ची के माँ पिता को पता नही की बच्ची बस से कब बाहर चली गई उतर गई।
टी आई सर् ने कहा कि बच्ची बहुत समझ दार है जो बिछड़ने के बाद वो सीधा थाने में संपर्क की इसी तरह सभी बच्चे बच्चियों को जागरूक होना चाहिए ताकी जरूरत के समय क्या करना है सभी को जानकारी रहे।
एक बार फिर से कर्स सर् और उनकी टाइम को हमारा सलाम।