गंगा जल के 1100 कलशों द्वारा सहस्त्रधारा घट एवं बिल्व पत्र समापन समारोह ।

गंगा जल के 1100 कलशों द्वारा सहस्त्रधारा घट एवं बिल्व पत्र समापन समारोह । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। लालसोट – श्रावण के इस पवित्र महीने में शर्मा परिवार द्वारा महाकाली मंदिर से 1100 कलशों के द्वारा सहस्त्र घट एवं बिल्व पत्र समापन समारोह एवं प्रिती भोज का आयोजन रखा गया है। कलश यात्रा महाकाली मंदिर से शुरू होकर श्री घाटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर जाएगी । आयोजक श्री मोहन लाल शर्मा, कमलेश शर्मा, अमित शर्मा परिवार ।