छत्तीसगढ़ मनिहार बिरादरी का सदर चुनाव निर्विरोध सम्पन्न, असलम अशरफी बने सदर

0

संवाददाता: मोहम्मद इकबाल हनफी, CNI NEWS, भाटापारा

भाटापारा, 8 सितंबर (CNI NEWS): छत्तीसगढ़ मनिहार बिरादरी के सदर पद के लिए हुए चुनाव में धमतरी निवासी असलम अशरफी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 3 सितंबर से 7 सितंबर तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

नामांकन की अंतिम तिथि 7 सितंबर को समाप्त होने के साथ ही असलम अशरफी को निर्विरोध सदर घोषित कर दिया गया। अब 14 सितंबर को राजनांदगांव में बिरादरी की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए बिरादरी के गणमान्य सदस्य शामिल होंगे। चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करने वाली समिति में हाजी वसीम अहमद, जनाब आरिफ प्रोफेसर, जनाब शकील अहमद, जनाब मोहम्मद शफी, जनाब अनीस मनिहार, जनाब शेख अ. अलीम, जनाब अ. हफीज वारसी, जनाब नईम रिज्वी और जनाब नौशाद बक्श शामिल थे। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी से बिरादरी की सेवा और विकास में नया अध्याय जोड़ने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *