पुरी शंकराचार्यजी के सानिध्य में हुआ रूद्राभिषेक

0

पुरी शंकराचार्यजी के सानिध्य में हुआ रूद्राभिषेक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

प्रयागराज – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य इस समय चार दिवसीय प्रयागराज प्रवास पर हैं। आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवगंगा आश्रम झूंसी में पुरी शंकराचार्यजी के पावन सानिध्य में रूद्राभिषेक , शिवार्चन , शिवपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाराजश्री ने डा० शिवशंकर तिवारी द्वारा लिखित शिव ब्रह्म जिज्ञासा का विमोचन भी किया। वहीं दीक्षा कार्यक्रम में बीस लोगों ने दीक्षा लिया। इस दौरान महाराजश्री ने धर्म – अध्यात्म और राष्ट्र से संबंधित परिचर्चा भी की। इस अवसर पर तीन सौ से भी अधिक श्रद्धालुगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्यजी अष्टदिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद अपने चार दिवसीय प्रवास पर इस समय प्रयागराज में हैं। जहां 09 मार्च तक प्रतिदिन पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे दर्शन – दीक्षा एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित था , वहीं शाम पांच बजे महाराजश्री हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी को संबोधित किये। इस दौरान महाराजश्री ने धर्म – राष्ट्र और आध्यात्म से संबंधित परिचर्चा भी की। इसी बीच आठ मार्च महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव गंगा आश्रम में महाशिवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन किया गया। प्रयागराज में सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात पुरी शंकराचार्यजी आज 09 मार्च की रात्रि लगभग सवा ग्यारह बजे बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से मथुरा के लिये रवाना होंगे। जहां से वे सड़क मार्ग से हरिहर आश्रम वृंदावन पहुंचेंगे। बताते चलें प्रतिवर्ष शरदपूर्णिमा और होली में महाराजश्री का निवास श्रीधाम वृंदावन ही रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *