रायपुर पुलिस

दिनांक 20.10.2023

02 व्यक्तियों के कब्जे से 5,87,300/- रूपये नगदी रकम जप्त

 दिनांक 20.10.2023 को थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सिटी सेंटर मॉल के सामने वाहन चेकिंग के दौरान .दो व्यक्तियों के कब्जे से किया गया नगदी रकम जप्त।

 दोपहिया वाहन में बैग में ले जा रहें थे नगदी रकम।

 घटना की जानकारी दी जा रही है आयकर विभाग को।

विवरण -अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर श्री आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में अनेकों नाकेबंदी/प्वाईंन्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 20.10.2023 को थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत एम.जी. रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल के सामने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा एक दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्तियों को रोककर उनके वाहन की डिक्की एवं थैले को चेक किया गया। थैले को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जितेन्द्र साहू एवं केशव राम सिन्हा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जितेन्द्र साहू एवं केशव राम सिन्हा के पास रखंे *नगदी रकम 5,87,300/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना देवेन्द्र नगर में जप्त* कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है। 

व्यक्तियों का नाम –

01. जितेंद्र साहू पिता रामचंद्र साहू उम्र 23 साल निवासी रामसागर पारा रामसत्ता हनुमान मन्दिर रायपुर।

02. केशव राम सिन्हा पिता तिलक राम सिन्हा उम्र 37 साल निवासी बोरियाखुर्द रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *