आर पी एफ ने किया लाखों के आभूषण को यात्री के सुपुर्द।
यात्री ने किया धन्यवाद प्रेषित।
सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा आर पी एफ के जवानों ने ट्रेन के बोगी में छूटे लाखों के आभूषण से भरी बैंग को यात्री के सुपुर्द कर कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है। गौरतलब हो कि बीते दिन गुरूवार को रेसुब पोस्ट भाटापारा से महिला आरक्षक सविता द्वारा सूचना दिया गया कि कमलेश अतुलकर का गोंडवाना एक्सप्रेस कोच में एक लाल रंग का ट्राली बैंग एवं हरे रंग का हैंड बैंग भाटापारा रेल्वे स्टेशन मे चढ़ने के दौरान छूट गया ।वहीं कथित यात्री उस कोच पर नहीं चढ़ सके । सूचना के आधार पर कार्यरत आर पी एफ उपनिरीक्षक
डी के शास्त्री ने तिल्दा रेलवे स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षक एल आर सोनी को अविलंब सामाग्री को कब्जा में लेने को निर्देशित किया। निर्देश का परिपालन करते हुए प्रधान आरक्षक ने तिल्दा-नेवरा के प्लेटफार्म पर गोंडवाना एक्सप्रेस को अटैंड करते हुए बैंग व थैला को उतारकर संबंधित यात्री को जानकारी दी गई। जिला बैतूल निवासी कमलेश अतुलकर आर पी एफ चौकी पहूंचने पर लाखो की जेवरात भरी बैंग व अन्य सामाग्री को आर पी एफ ने सुपुर्द करते हुए कर्तव्य निर्वहन किया है। बताया गया कि यात्री कमलेश अतुलकर को अपने परिजनो के साथ भाटापारा से बैतुल को सफर करनी थी , लेकिन भाटापारा में ही गोंडवाना एक्सप्रेस में सामाग्री को रखने के पश्चात परिवार को चढाने के फेर में ट्रेन में चढ़ने से चूक हो गई।जिसके चलते सामाग्री ट्रेन में चला गया।जिसकी सूचना आर पी एफ को दी गई । आर पी एफ की टीम ने अविलंब सक्रियता के साथ ट्रेन में छूटे सामाग्री ट्राली व हैंड बैंग जिनमें दो नगर सोने का कंगन,वजन 20ग्राम ,01नग सोने का मंगलसूत्र वजन दस ग्राम,वही 01नग सोने का मंगलसूत्र वजन 05 ग्राम, 01नग सोने का हार वजन 10 ग्राम ,01जोडी चांदी का पायल वजन 100ग्राम
,दो जोड़ी चांदी की बिछिया व तीन जोडी चांदी का छुड़ा लगभग वजन 20ग्राम के अलावा 1600रुपये के साथ अन्य जरुरत के सामाग्री मौजूद थे ,जिनकी कुल कीमत 350000/ रुपए आंकी गई है। सामाग्री सकुशल मिलने पर आर पी एफ को कथित यात्री ने धन्यवाद प्रेषित किया है।