राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेआंफ में जगह बनाई।27 रन से जीता मैच।

0

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेआंफ में जगह बनाई।27 रन से जीता मैच।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी
आईपीएल 2024के 68 वें मुकाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को परास्त कर
अंतिम चार में अपनी जगह बनाई ।
बैगलूरु कि टीम पहले 7 मुकाबले में 6 मुकाबले में हार गई थी।
चेन्नई ने टांस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ।
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन किया और चेन्नई को 219 रनों का लक्ष्य दिया ।
चेन्नई को प्लेआंफ में क्वालीफाई करने के लिए 201 रन की आवश्यकता थी, मगर चेन्नई 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई।
अंतिम ओवर का रोमांच ,चेन्नई को प्लेआंफ में क्वालीफाई करने के लिए 17 रन बनाने थे।धोनी ने पहली गेंद पर सिक्स मारा और अगली गेंद में वे आऊट हो गये अब चार गेंद में 11 रन बनाने थे बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए ,तिसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए,चोथी गेंद पर एक रन बनाये, अब अगली दो गेंद में जाडेजा को 11 रन बनाने थे।मगर यशदयाल ने अंतिम दोनों गेंदों में कोई रन नहीं दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *