राजनांदगांव क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मामलों की, की गई समीक्षा।

क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मामलों की, की गई समीक्षा।
अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश।
सुशासन तिहार 2025 को लेकर जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु दिये सख्त निर्देश।
जुआ/सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दी गई हिदायत।
नशीले पदार्थ, गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया।
गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूचि में जोड़ने हेतु दिए निर्देश।
जितने भी मर्ग पेंडिग है उसका सिघ्र निरकरण करने एवं बिसरा नष्टी करने हेतु हिदायत दिया गया।
दिनांक 30.04.2025 से ही ऑनलाईन रोजनामचा अपलोड़ करने के लिये सभी थानों निर्देशित किया गया है।
विवेचना के दौरान फोटोग्राफी, विडियोंग्राफी एवं जानकारी ई-साक्ष्य के तहत अपलोड करने के लिये सख्त निर्देश दिया गया।
दिनांक 29.04.2025 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूचि में जोड़ने हेतु दिये गये निर्देश। जितने भी मर्ग पेंडिग है उसका सिघ्र निरकरण करने एवं बिसरा नष्टी करने हेतु हिदायत दिया गया। रोड एक्सीडेंट होने पर विवेचना के दौरान एम.व्ही. एक्ट. की धारा जोड़ने हेतु कहा गया। राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही को अपडेट कर आधुनिकता की ओर ले जाते हुये दिनांक 30.04.2025 से ही ऑनलाईन रोजनामचा अपलोड़ करने के लिये सभी थानों निर्देशित किया गया है। विडियों कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो एफआईआर को बढ़ावा देने हेतु कहा गया है। जप्तशुदा नगदी राशि एवं बहुमुल्य जेवरात को एक सप्ताह के अंदर न्यायलय में जमा करने के लिये निर्देशित किया गया। अपराधों में जप्ती
गिरफ्तारी आदि विवेचना के दौरान फोटोग्राफी, विडियोंग्राफी एवं जानकारी ई-साक्ष्य के तहत अपलोड करने के लिये सख्त निर्देश दिया गया। “सुशासन तिहार-2025” के तहत जन संवाद और पारदर्शिता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने हेतु कहा गया।मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया व जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट