34 वर्षों बाद मित्रो का पुनर्मिलन समारोह “स्कूल के संगवारी”
भाटापारा :- शा.उ मा वि भाटापारा में 1990 के बैच में अध्ययन किए हुए छात्रों का शानदार मिलन समारोह “स्कूल के संगवारी” का आयोजन भाटापारा ग्रींस में हुआ। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रायपुर,बिलासपुर,नागपुर, आंध्रप्रदेश सहित दूर-दूर से मित्रगण आए।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपस्थित सहपाठी मित्रों ने अपने स्कूली जीवन से जुड़ी हुई यादों को अपने-अपने अंदाज में बयां किया। दुनिया के झंझावतों को भूल कर 1 दिन के लिए सभी अपने बचपन की यादों में खो गए। बचपन के खेलों को जी भरकर खेला। गीत,संगीत, डॉस, कविता,चुटकुले, शायरी के माध्यम से सभी ने अपने अपने मन की बातें कहीं। स्विमिंग पूल और स्वादिष्ट भोजन का जी भर कर आनंद लिया।
स्कूल के दिनों को याद करके सभी मित्र भाव विभोर हो गए ‘ ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे . . . . कहकर सभी ने एक दूसरे का साथ देने का वादा किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में फ्रेंड्स फॉरेवर 1990 के सदस्यों – दाऊ बृजेश अग्रवाल, महेश गुप्ता, विनोद मोदी, संजय अग्रवाल, संदीप चौबे,अनुपम कुमार सिंह, राजेन्द्र जोशी, सतीश देवांगन,पवन यादव, पवन देवांगन, मनीष ओस्तवाल, प्रकाश वैष्णव, मनमीत चावला, नरेंद्र पुंशी, जगदीश किंगरानी,आलोक गुप्ता, शरद पंसारी,नंदकिशोर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नवीन केशरवानी, आलोक चौरिया,मनोज डागा,वीरेंद्र मानसरोवर, अजय साहू, देवेंद्र सचदेव, राजा खान का विशेष योगदान रहा।