प्रेरणा के पुष्प के तहत सेवानिवृत्त सैनिक ने बच्चों को मोटिवेट किया

राजनांदगांव
प्रेरणा के पुष्प के तहत सेवानिवृत्त सैनिक ने बच्चों को मोटिवेट किया
शासकीय प्राथमिक शाला भोथीपारकला संकुल हरदी विकासखण्ड राजनांदगांव में प्रेरणा के पुष्प के तहत बच्चों को जागरूक करने की कड़ी में सेवानिवृत सैनिक श्री गुमान दास साहू ( संबलपुर, सिंघोला)ने अपने अनुभव को साझा किया। श्री गुमान दास हमारे संस्था के प्रधान पाठक श्री गजाधर साहू जी के शिष्य रहे हैं। शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर में वे सर जी के स्टुडेन्ट थे। गुमान दास साहू असम राइफल्स में पदस्थ थे और सेवानिवृत्त हुए एक वर्ष के करीब हो रहा है।
गुमान दास साहू ने सेना के बारे में बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में दिनचर्या और अनुशासन का बहुत ही महत्व है।माता – पिता , बड़े बुजुर्गों और गुरूओं का सम्मान पर बल दिया। संस्था के शिक्षक ओमप्रकाश साहू ने उनसे पूछा कि वे किस प्रकार सेना में भर्ती के लिए प्रेरित हुए और इसके लिए किस प्रकार से मेहनत की जब उन्होंने इस बारे में सविस्तार बता कर बच्चों को सुबह जल्दी उठना, दौड़ और व्यायाम करना, पढ़ाई पर सही ध्यान देना इत्यादि बातों पर सार्थक चर्चा कर बच्चों को मोटिवेट किया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट