सेवानिवृत्त हुए सहायक उप निरीक्षक सुखलाल धुर्वे 38 वर्षों की अनुकरणीय सेवा के बाद पुलिस विभाग ने दी सम्मानपूर्वक विदाई

0

दिनांक 3 जून 2025 को कबीरधाम जिले में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री सुखलाल धुर्वे का भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। वे वर्तमान में थाना पांडातराई में पदस्थ थे तथा 38 वर्ष 8 माह एवं 2 दिन की दीर्घ, अनुशासित एवं सराहनीय सेवा पूर्ण कर आज पुलिस विभाग से सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)श्री आशीष शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा श्री धुर्वे को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके परिजन भी कार्यक्रम में शामिल रहे, जिससे वातावरण भावुक और गरिमामय हो गया।

सुखलाल धुर्वे ने 29 सितंबर 1986 को आरक्षक पद से जिला बिलासपुर में अपनी सेवा यात्रा प्रारंभ की। वर्ष 1988-89 में अविभाजित मध्यप्रदेश के रीवा पीटीएस से प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने रतनपुर, पंडरिया, कुण्डा, रेगांखार, कवर्धा कोतवाली, कुकदूर, भोरमदेव तथा पांडातराई जैसे विभिन्न थानों में कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवाएं दीं। वर्ष 2018 में वे सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए।

अपने सेवाकाल में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए। थाना रतनपुर में पदस्थापना के दौरान ग्राम चकोरा में एक अचेत व्यक्ति को मृत मानकर मर्ग दर्ज की जा रही थी, लेकिन उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता और सतर्कता का परिचय देते हुए उसे जीवित कर जीवनदान दिया। वहीं थाना कवर्धा कोतवाली में कार्यरत रहते हुए ईवीएम गार्ड की रायफल चोरी की घटना में उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर संदिग्ध की पहचान सुनिश्चित की, जिससे मामले की दिशा तय हुई।

सहायक उप निरीक्षक श्री धुर्वे अपने पूरे सेवा काल में ईमानदारी, सादगी, सौम्यता एवं कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण के लिए जाने गए। वे विभाग में एक अनुकरणीय और प्रेरणास्रोत कर्मचारी के रूप में याद किए जाएंगे।

पुलिस विभाग उनकी इस दीर्घकालीन सेवा, निष्ठा एवं योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करता है एवं उनके सुखद, स्वस्थ एवं सम्मानपूर्ण भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देता है।


CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed