हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषितसी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।रायपुर-हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्णबालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12

0

हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91

10 वीं के टॉप-10 में 59 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान
जशपुर की सिमरन सब्बा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

12 वीं की टॉप-10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल
सरायपाली की महक अग्रवाल प्रथम स्थान पर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने आज मण्डल के सभागृह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये। हाई स्कूल परीक्षा में 75.61 प्रतिशत और हायर सेकण्डरी परीक्षा में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

    श्रीमती पिल्ले ने समस्त सफल परीक्षार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि  असफलता ही सफलता की सीढ़ी है इसे ध्यान रखते हुये, जो परीक्षार्थी असफल हो गये हैं, वे निराश न हो। पुनः अच्छी पढ़ाई करके परीक्षा में सम्मिलित होने पर सफलता अवश्य मिलेगी।
    कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉप -10 में कुल 59 विद्यार्थी और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट लिस्ट के टॉप-10 में 20 विद्यार्थी हैं। दसवी बोर्ड परीक्षा के मैरिट लिस्ट में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर की सिमरन सब्बा ने 99.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल कोपरा जिला गरियाबंद की होनिशा ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मैरिट लिस्ट में इवास वूडलैंड अंग्रेजी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल सराईपाली
जिला की महक अग्रवाल ने 97.40%अंक प्राप्त कर प्रथम और स्वामी आत्मानंद उतकृष्ट योजना अंतर्गत गुरु घासीदास शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल जिला बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्टने 97%अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में 3लाख 45 हजार 686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए इनमें से 40 हजार 220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 3 लाख 39हजार 994 परीक्षा र्थियो के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये ।घोषित परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 57 हजार 72 है, इस प्रकार 75.61%परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए ।इनमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed