हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, साथ ही स्कूली बच्चों को कॉपी पेन भेट किया गया

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, साथ ही स्कूली बच्चों को कॉपी पेन भेट किया गया
छुरा :- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छुरा ब्लॉक के खरखरा ग्राम में गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, साथ में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल गांव में भ्रमण किया तत्पश्चात छोटे – छोटे बच्चों द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम कर हुआ साथ इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में परस राम पटेल के पुत्र मनोज पटेल के द्वारा अपने ग्राम पंचायत खरखरा स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के पश्चात् सभी बच्चों को पेन और काफी भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।

मनोज पटेल ने कहा कि उनके पिता जी कम पढ़ें लिखे हैं तो आने वाले बच्चे और अच्छे से पढ़ाई कर आगे बढ़े और उनसे और आगे कहा कि वो विगत 7 साल से 15 अगस्त हो या 26 जनवरी उसमें बच्चों को अपने तरफ से जो भी बनता है भेंट करते है इसी के साथ स्कूल के सर मैडम को भी भेंट किया।
इस कार्यक्रम में लोकेश वैष्णव, शिक्षक किशन लाल, धीतेस, प्रधान पाठक,कोमल सिंह ध्रुव रेणु वर्मा शिक्षिका,
प्रधान पाठक श्रीमती ममता ठाकुर, शिक्षिका श्रीमती किरण ठाकुर,के साथ ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद थे।