चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 01 आरोपी सदस्य को थाना रेंगाखार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना रेंगाखार जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 01 आरोपी सदस्य को थाना रेंगाखार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रात्रि में देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।
आरोपी चोर के कब्जे से चोरी गया 04 नग फैंसी पायल कीमती 860/ रुपये, नगदी रकम 784/ रूपये,03 नग साड़ी कीमती 2400/ रुपये, 02 मोटर सायकल कीमती 65000/ रुपये,कुल जमुला कीमती 69044/ रुपये, को पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए चोरी की वारदात पर अंकुश लगाकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक -10.09.2023 को प्रार्थिया जागेश्वरी केराम के फैंसी स्टोर के शटर का ताला तोड कर 03 अज्ञात चोर के द्वारा नगदी रकम 11000/- रुपये, चिल्लर करीब 784/- रुपये, व 04 सेट फैंसी पायल कीमती 860/- रुपये, 03 नग साड़ी कीमती 2400/रुपये, को चोरी कर ले गये हैं, तथा आसपास के दो-तीन दुकानों से भी कुछ कपड़े चोरी कर ले गये है। कि रिपोर्ट पर थाना रेंगाखार में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना किया गया। दौरान पता तलाश के लोहारा की ओर एक मोटर सायकल में तीन लोग जा रहे थे, जो पुलिस वाहन को आते देख काफी रफ्तार से भागने लगे और लगभग 03-04 किलोमीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे जिनमें से 01 संजय ठाकुर को पुलिस टीम द्वारा धर दबोचने में सफलता प्राप्त हुआ और उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। आरोपी संजय पिता खेमू ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कर चोरी किये चिल्लर करीब 784/- रुपये, व 04 सेट फैंसी पायल कीमती 860/- रुपये,03 नग साड़ी कीमती 2400/ रुपये तथा कुछ कपड़े, घटना में प्रयुक्त लोहे के सब्बल और 01मोटरसाइकिल तथा चोरी कर ख़राब होने से छोड़ दिए 01 और मोटर सायकल कुल 02 मोटर सायकल कीमती 65000/ कुल जमुला कीमती 69044/ रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशन पर थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में थाना टीम से प्रधान आरक्षक कोमल मेरावी,आरक्षक पुरानिकदास, मनीष प्रधान, नंदकुमार साहू, भवानी नेताम व थाना रेंगाखार पुलिस टीम का सराहनीय भूमिका रही।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट