मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन से गौठानों में नियमित रूप से पशु चिकित्सा सेवाएं होगी उपलब्ध

0


– 9 सर्वसुविधायुक्त मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन के माध्यम से राजनांदगांव सहित मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में दी जा रही सुविधा
-ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को मिल रहा फायदा
राजनांदगांव 07 सितम्बर 2023। सुराजी गांव योजना अंतर्गत गौठानों में पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए शासन द्वारा जिले में मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन प्रारंभ किया गया है। जिसमें गौठानों में नियमित रूप से पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होगी। सुराजी गांव योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इस पहल से पशुधन सेवा के माध्यम से कृषि क्षेत्र से जुड़े पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थापित गौठानों एवं गौठान ग्रामों में पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गौठान व गौठान ग्रामों में नियमित पशु चिकित्सा रोग जांच, प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल सुधार के साथ-साथ रोग को नियंत्रित करना है। साथ ही विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।


ग्राम गोपालपुर के हितग्राही श्री उभयराम वर्मा ने बताया कि उनके गांव में मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन आया है। जिसमें कमजोर एवं बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर द्वारा कृमिनाशक इंजेक्शन एवं दवाईयां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना अच्छी है और पशुपालकों के लिए लाभदायक है। इसके लिए उन्होंने शासन का आभार व्यक्त किया। पशु चिकित्सा सेवा डॉक्टर श्री एसआर रावटे ने कहा कि मोबाईल यूनिट से अच्छी सुविधा मिल रही है, जिससे गौठानों में बीमार पशुओं के इलाज की त्वरित सुविधा मिली है। पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, रक्त जांच, कमजोर पशुओं का इलाज किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बहुत फायदा मिल रहा है। पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि राजनादगांव जिले में 4 मोबाईल वाहन, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में 3 मोबाईल वाहन तथा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 2 मोबाईल वाहन कुल 9 मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई वाहन संचालित है। सर्वसुविधायुक्त मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक पैरावेट तथा एक वाहन चालक व सहायक होते हैं। मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन का संचालन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन दो गौठानों में नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना अंतर्गत रायपुर में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिससे संपर्क हेतु टोल फ्री नंबर 1962 है। पशुपालक टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर उपस्थित पशु चिकित्सक से चिकित्सीय परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक होने पर कॉल सेंटर द्वारा नजदीकी विभागीय संस्था व  पैरावेट तथा मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन के संबंध में जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed