शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कौशल परीक्षा परिषद की परीक्षाओं का पुनः संचालन5 जनवरी को होगी कौशल परीक्षा

0

रायपुर-शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद ने स्थगित परीक्षाओं के पुनः संचालन की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 05 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मुद्रलेखन गति 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटे के मान से परीक्षा देनी होगी।

ये परीक्षाएं प्रदेश के पांच प्रमुख केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिसमें श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मुजगहन रायपुर, श्री शंकराचार्य तकनीकी कैंपस, भिलाई जिला दुर्ग, भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केन्द्री नवा रायपुर, डी.पी. विप्र महाविद्यालय पुराना उच्च न्यायालय रोड, बिलासपुर और डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, करगी रोड, कोटा, बिलासपुर शामिल है।

उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जिसे परीक्षार्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट
https://etsp.cg.nic.in
से डाउनलोड कर सकते हैं। परिषद ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आगामी परीक्षाओं के लिए पुराने प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगे। आगामी परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व ही नवीन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे एवं आवंटित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *