दिनाँक /20/08/2024/ को रज़ा यूनिटी फाउंडेशन प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में ज्ञापन सौंपा।
मुल्क में बीते कुछ दिनों पहले कुछ गंभीर घटनाएं हुईं हैं जिसके संबंध में मुल्क भर में लोगों में एक आक्रोश देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक डॉक्टर मौमिति देबनाथ के साथ बलात्कार कर हत्या कर दीया गया वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी एक नर्स तस्लीम जहां का बलात्कार के बाद हत्या कर दीया गया इस वक्त मुल्क भर में महिलाओं का लगातार शोषण हो रहा है इन दो घटनाओं के अलावा भी कुछ जगहों पर हत्या और बलात्कार का मामला सामने आया है इसी कड़ी में छत्तीसगढ प्रदेश में मुस्लिम समुदाय अपने अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से इस घटना की निंदा करते हुए विभिन्न ज़िलों में ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। इसी बीच महाराष्ट्र में एक महंत रामगिरी के द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद सल लल लाहु अलैहि व सल्लम के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणी की गई है जिसके विरूद्ध रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी पर विरोध जताते हुए पुलीस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। महंत के विरूद्ध महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। प्रदेश में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ज़िला सरगुजा, जिला दुर्ग, ज़िला बिलासपुर, जिला कोरबा, ज़िला एमसीबी व अन्य जगहों पर विरोध जताते हुए शासन प्रशासन को घटना के बारे में अवगत कराते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की।