शिक्षित एवं संगठित समाज है राठिया कंवर समाज : चातुरी नंद

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

  • ग्राम पतेरापाली में राठिया कंवर समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न
  • धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया और बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
  • सामुदायिक भवन के अहाता निर्माण हेतु विधायक चातुरी नंद ने 3 लाख रूपये देने की घोषणा

सरायपाली : ग्राम पतेरापाली में राठिया कंवर समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे शामिल हुईं।

कार्यक्रम में बूंदा बांदी बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाजे गाजे के साथ अतिथियों का धूमधाम से स्वागत सत्कार किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों और समाज प्रमुखों के द्वारा राठिया कंवर समाज के ईष्टदेव की पूजा अर्चना कर की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि आज समाज तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है। राठिया समाज शुरू से संघर्षशील रहा है। आज राठिया समाज के युवा विभिन्न पदों पर सुशोभित होकर समाज का मान बढ़ा रहे है और देश और समाज की सेवा कर रहे है।

कार्यक्रम को बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राठिया समाज ने आज मुझे आमंत्रित कर जो सम्मान दिया है उसकी मैं सदैव ऋणी रहूंगी। समाज के विकास में मैं हरसंभव सहयोग करूंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक चातुरी नंद ने कहा कि राठिया कंवर समाज का सहयोग और आशीर्वाद मुझे सदैव मिला है। राठिया समाज आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। समाज के लोग आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर समाज का नाम रोशन कर रहे है।

विधायक नंद ने समाज प्रमुखों के मांग पर सामुदायिक भवन के अहाता निर्माण हेतु विधायक निधि से 3 लाख रूपये देने की बड़ी घोषणा भी की।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य सोनसाय बरिहा, बरतियाभांठा सरपंच हृदयानंद नायक, धानापाली सरपंच भुनेश्वर पटेल, ग्राम लोहड़ीपुर के सरपंच लीलाबाई सिदार, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, पुरुषोत्तम साहू, कौशलेंद्र सिंह राजपूत, महेश राम राठिया, दूध सिंह राठिया, रामप्रसाद राठिया, भोज सिंह राठिया समेत समाज प्रमुख और समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed