चौरेंगा में महिला शक्ति द्वारा नशा मुक्त के तहत निकाला रैली

0

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचयात चौरेंगा में महिला शक्ति द्वारा नशा मुक्त के तहत निकाला रैली का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच विलियम घृतलहरे उपसरपंच अभिलाष वर्मा ने “नशा मुक्त भारत” की अवधारणा, आवश्यकता एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महाभियान की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। नशे की प्रवृत्ति के कारण घरेलू हिंसा, आर्थिक संकट, अपराध और सामाजिक विघटन जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभुकों से उन्होंने अपील की कि वे पहले स्वयं नशे से दूर रहें, फिर अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय को भी इसके प्रति जागरूक करें उपस्थित प्रतिभागियों ने एकमत होकर नशे के विरुद्ध कार्य करने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *