रंग-बिरंगी राखियों और मिठाई की महक , उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया रक्षा बंधन

0

सिमगा:- भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षा बंधन शनिवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में उत्सव का माहौल था। बहनों ने थाल सजाकर, आरती उतारकर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बदले भाइयों ने बहनों को उपहार और मिठाई देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।

बाजारों में सुबह से ही रौनक देखी गई। रंग-बिरंगी राखियों, सजावटी सामान और मिठाइयों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों के चेहरे पर भी बिक्री बढ़ने की खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के हाथों में राखी और मिठाई के पैकेट नजर आए।

कई सामाजिक संस्थाओं और महिला समूहों ने इस अवसर पर अनूठी पहल की। वृद्धाश्रम, अनाथालय, अस्पताल और पुलिस थानों में जाकर बहनों ने वहां मौजूद लोगों और कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी। कुछ बहनों ने सीमावर्ती इलाकों में तैनात सैनिकों को पत्र और राखी भेजकर उनकी सुरक्षा और कुशलता की दुआ मांगी।

पर्व के मद्देनज़र प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही और भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए।
रक्षा बंधन के इस पावन दिन ने न केवल रिश्तों में मिठास घोली, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश भी दिया।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed