शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय नवापारा के छात्राओं द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए राखी भेजा गया।

सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष पहल की। प्राचार्य एवं शिक्षक, शिक्षिकाएं राखी लेकर पहुंचे हथबंद थाना। वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाया और राखी देकर छात्राओं और अपनी सुरक्षा का आश्वासन लिया। विद्यालय के प्राचार्य गणेश कुमार घृतकर ने कहा कि पुलिस हमारे लिए सुरक्षा कवच है। उनके बिना हम पल भर भी शांति से नहीं रह सकते। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उनका कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमो एवं प्रयास से समाज में प्रेम भावना के भाव उत्पन्न होते हैं। इस प्रयास को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक महेश कुमार शुक्ला, ठाकुर राम साहू, उत्तम कुमार साहू, अध्यापिका सुषमा वर्मा, ज्योति साहू, ललिता वर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग के कर्मचारी त्योहारों पर भी अपने कर्तव्य पर तैनात रहते हैं।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट