राजनांदगांव शिक्षक व्यवस्था बनाने बीयो ऑफिस पहुंचे पलकगण एवं ग्रामवाशी सांगिनकछार
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0007-1024x501.jpg)
शिक्षक व्यवस्था बनाने बीयो ऑफिस पहुंचे पलकगण एवं ग्रामवाशी सांगिनकछार
डोंगरगांव -ग्राम सांगिनकछार की प्राथमिक शाला में विगत दो वर्षों से शिक्षक का अभाव है जिसकी जानकारी समय पर दे दी गई थी परंतु शिक्षक की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व शिक्षक की व्यवस्था के संबंध में पत्र जारी हुआ था परंतु उसका पालन नहीं किया गया शिक्षा के अभाव में शाला का शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है तीन दिवस के अंदर शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने पर समस्त ग्राम वासी व पालकों द्वारा स्कूल में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा आज डोंगरगांव के बीयो ऑफिस जाकर आवेदन देने पहुंचे कीर्तन चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम यादव, जितेन्द्र सिन्हा, सागर वर्मा दीपक वर्मा, लोमश नेवला, गणेश्वर सिन्हा,तुलेश वर्मा, रुपचंद कंवर ऐ सभी लोग उपस्थित थे।
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240712-wa00087857582463335322278-855x1024.jpg)
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट