राजनांदगांव एस डी एम सुरेखा वर्मा ने अपनी टीम के साथ धान खरीदी केन्द्र कन्हारपुरी का किया औचक निरीक्षण ।

एंकर :- एक नवम्बर से चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में चल रहे धान खरीदी को लेकर आला अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में औचक निरीक्षण कर रहे है इसी क्रम में राजनांदगांव एस डी एम सुरेखा वर्मा कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर फूड अधिकारी व सैयुक्त टीम के साथ अचानक क्षेत्र के कन्हारपुरी पंजीयन क्रमांक 1091 में औचक निरीक्षण करने अपने पहुँचे मौके पर घूम घूम कर सुसाईटी का निरीक्षण किया और किसानों से खरीदी को लेकर पूछताछ की गई ,हालांकि कन्हारपुरी
सुसाईटी में छोटी मोटी समस्या देखने को मिला जिसे मौखिक चेतावनी देते हुए दोबारा गलती नही करने की हिदायत दी गई । वही मौके पर पहुँची मीडिया टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया
विजवल :-वीडियो सुसाईटी
बाईट:- एस डी एम सुरेखा वर्मा राजनांदगांव
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट