राजनांदगांव पुलिस चौकी सुकुलदैहान के द्वारा गांव में शांति भंग करने एवं उत्पात मचाने वालो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही

पुलिस चौकी सुकुलदैहान के द्वारा गांव में शांति भंग करने एवं उत्पात मचाने वालो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही
अनावेदक 01 राकेश कुमार मंडावी पिता राजेन्द्र मंडावी उम्र 22 साल
02 युवराज वर्मा पिता विशाल वर्मा उम्र 40 साल दोनों निवासी ग्राम बखत रेंगाकठेरा पुलिस चौकी सुकुलदैहान
विवरण –
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनादगांव महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी सुकुलदैहान राकेश कुमार मन्नाडे के नेतृृत्व मे पुलिस चौकी सुकुलदैहान क्षेत्रांतर्गत गांव में लोगो को डराने धमकाने, उत्पात मचाने एवं गांव में शांति भंग करने वालो के विरुद्ध पृथक पृथक धारा 170,126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा एस.डी.एम. न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर उक्त दोनों अनावेदकों को जेल दाखिल कराया गया।
नाम अनावेदक
*1 राकेश कुमार मंडावी पिता राजेन्द्र मंडावी उम्र 22 साल
02 युवराज वर्मा पिता विशाल वर्मा उम्र 40 साल दोनों निवासी ग्राम बखत रेंगाकठेरा पुलिस चौकी सुकुलदैहान

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट