राजनांदगांव नक्सल उन्मूलन अभियान को मिली बड़ी सफलता लमरा जंगल में दो स्थानों से भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री बरामद।

0

नक्सल उन्मूलन अभियान को मिली बड़ी सफलता।

लमरा जंगल में दो स्थानों से भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री बरामद।

राजनांदगांव रेंज में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे व्यापक और सघन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। विगत दिनांक 08.12.2025 को एमएमसी जोन के 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। जिनसे पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना बकरकट्टा अंतर्गत लमरा जंगल में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा डम्प छुपाकर रखने की जानकारी दी गई सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया और दो अलग-अलग स्थानों में मिट्टी के नीचे छुपाकर रखे नक्सलियों की भारी डम्प में हथियारों, विस्फोटकों और दैनिक उपयोग की सामग्रियों का बड़ा जखीरा मिला।

बरामद सामग्री
इंसास एलएमजी रायफल – 01 नग, 303 रायफल – 02 नग (58 जिंदा राउंड), 12 बोर गन – 01 नग (25 राउंड), बीजीएल – 01 नग (05 सेल में 04 जिंदा एवं 01 खाली), वर्दी कपड़े – 02 सेट, पोच – 02 नग, पिट्ठू – 02 नग, तिरपाल, मेडिकल सामग्री, नक्सली सहित्य एवं अन्य सामग्री।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed