राजनांदगांवअवैध शराब के 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के पास से 2283.51 लीटर देशी/विदेशी शराब कीमती 1222536/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार 04 नग, 17 नग मोटरसायकल जप्त।
दिनांक 01.12.2023 से 18.05.2024 तक की स्थित में।
अवैध शराब के 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के पास से 2283.51 लीटर देशी/विदेशी शराब कीमती 1222536/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार 04 नग, 17 नग मोटरसायकल जप्त।
अवैध नशीले पदार्थ गांजा के 09 प्रकरणों में 18 आरोपी से 170 किलोग्राम गांजा कीमती 1498500/- एवं परिवहन में प्रयुक्त 02 ट्रक, 02 कार एवं 04 मोटरसायकल जप्त।
जुआ के 12 प्रकरण में 61 आरोपियों से 193420/- रूपये जप्त।
सट्टा के 49 प्रकरण में 52 आरोपियों से 52575/- रूपये एवं लाखों के सट्ापट्टी जप्त।
नशीले पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही के वजह से विभिन्न अपराधों में कमी आयी है। एस.पी. राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में ए.एस.पी. मुकेश ठाकुर (ऑपस) एवं ए.एस.पी. राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत् अवैध शराब, गांजा व नशीले पदार्थो तथा जुआ सट्टा पर की धरपकड़ कार्यवाही किया गया । विगत 05 माह दिनांक 01.12.2023 से 18.05.2024 तक की स्थित में अवैध शराब के 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के पास से 2283.51 लीटर देशी/विदेशी शराब कीमती 1222536/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार 04 नग, 17 नग मोटरसायकल जप्त किया गया इसी प्रकार अवैध नशीले पदार्थ गांजा के 09 प्रकरणों में 18 आरोपी से 170 किलोग्राम गांजा कीमती 1498500/- एवं परिवहन में प्रयुक्त 02 ट्रक, 02 कार एवं 04 मोटरसायकल जप्त किया गया। नशीले पदार्थो के विरूद्ध राजनांदगांव पुलिस की लगातार कार्यवाही जैसे आबकारी एक्ट 34(1) के मामले में 02 प्रतिशत वृद्धि हुई है और आबकारी एक्ट 34(2) के मामले में 61 प्रतिशत वृद्धि हुई है इस वजह से विभिन्न अपराधों में कमी आयी है जैसे - मारपीट के मामलों में 06 प्रतिशत, चाकूबाजी के मामलों में 45 प्रतिशत, हत्या के प्रयास मामलों में 82 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 17 प्रतिशत, सड़क दुर्घटना में 16 प्रतिशत, छेड़छाड़ के मामलों में 22 प्रतिशत एवं बलातकार के मामलों में 53 प्रतिशत की कमी हुई है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट