राजनांदगांव 21 अगस्त को अजा,अजजा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा डोंगरगढ़ बंद का आह्वान

0

21 अगस्त को अजा,अजजा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा डोंगरगढ़ बंद का आह्वान

डोंगरगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा भारत बंद ड का आह्वान किया गया है तहसील एवं ब्लॉक डोंगरगढ़ में भी ब्लॉक मुख्यालय बंद कराने एवं जोरदार धरना प्रदर्शन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है

ब्लॉक के संयोजक डॉ मुन्नालाल नंदेश्वर ने कहा है कि आरक्षण का वर्गीकरण व क्रिमिनल का प्रावधान पूरी तरह से असंवैधानिक है सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय एससी एसटी समुदाय को बांटने वाला है । कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश महासचिव योगेश चौरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय की सभी के द्वारा आलोचना की जा रही है संयुक्त मोर्चा के उपाध्यक्ष भीषम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार जाति जनगणना कर ही नहीं रही है वह सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय अनुसूचित जाति जनजातियों के लिए बेहद खतरनाक है । आदिवासी कंवर समाज के जिला अध्यक्ष बिंदु लाल कंवर ने कहा कि हमारे देश में समाज वर्ण व्यवस्था ,जाति व्यवस्था, उच निच ,भेदभाव आज भी बना हुआ है । सुप्रीम कोर्ट को सबसे पहले जाति समाप्त करने का निर्णय लेना चाहिए जिससे कि ऊंच-नीच की भावना ना हो । आदिवासी हल्बा समाज के प्रतिनिधि महेश सुधाकर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 1 अगस्त के आरक्षण को लेकर गए फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति के समुदाय दो में घोर आक्रोश है यह फैसला सामाजिक असमानता को बढ़ावा देने वाला है। एससी एसटी एसोसिएशन के के अध्यक्ष एच के आजाद ने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए संविधान के दायरे में रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे इस दौरान आरक्षण विरोधी फैसले को कानून बनाकर या अध्यादेश लाकर वापस लेने हेतु सरकार पर दबाव बनाया जाएगा 21 अगस्त को भारत बंद की कमान अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा संभालेगी व चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों से भी बंद को सफल बनाने समर्थन मांगा जाएगा तथा लोगों से निवेदन कर अपने प्रतिष्ठान बंद करने के लिए संपर्क किया जाएगा तथा रैली निकाली जाएगी रैली शहर भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचेगी तथा धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

इस बैठक में सुदर्शन समाज से प्रीति चमन समुन्द्रे, उमेश हत्थेल, भीम सेना से शुभम खोब्रागडे, प्रज्ञागिरि ट्रस्ट से धन्नालाल गणवीर, संतोष लाजेवार, पंचशील बौद्ध महासभा इंदिरा नगर से रमन शेंडे, डां. मनोज रंगारी, संजू गजभिये ने , भूरवा टोला समिति से मीना घरडे, संजय नगर समिति से धर्मेन्द्र मडामे, पंचशील समिति बुधवारी पारा से प्रणय बंसोड, एवं समस्त बौद्ध समितियो के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये व भारत बंद का समर्थन किया ।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *